यूँ तेरी निगाहों से गिला कुछ भी नहीं था
इस दिल ने तो बेकार यूँ ही बैठे बिठाये
वीरानी-ए-लम्हात को बहलाने की ख़ातिर
अफ़साने गढ़े बातें बना ली थीं हज़ारों
ये इश्क़ का अफ़्साना जो फिर छेड़ा है तू ने
बेकार है अब वक़्त कहाँ उस को सुनूँ मैं
जब तुम को फ़राग़त न थी अब मुझ को नहीं है
इस दिल ने तो बेकार यूँ ही बैठे बिठाये
वीरानी-ए-लम्हात को बहलाने की ख़ातिर
अफ़साने गढ़े बातें बना ली थीं हज़ारों
ये इश्क़ का अफ़्साना जो फिर छेड़ा है तू ने
बेकार है अब वक़्त कहाँ उस को सुनूँ मैं
जब तुम को फ़राग़त न थी अब मुझ को नहीं है
No comments:
Post a Comment