यादों में गुजरी हुई हर शाम उनके नाम
मेरी इस बेमतलब ज़िन्दगी का जाम उनके नाम
उनके दीदार को तरसती हुई प्यासी ये निगाहें
दिल में दहकती आग का पैगाम उनके नाम
वोह ज़िन्दगी में आया था जब से छाई है बैचेनी
उससे पहले जो मयस्सर था वोह आराम उनके नाम
अन्ध्रेरों में भी साथ चलता था उसका साया
इस बार मेरी तन्हाई का कलाम उनके नाम
आया करता था उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में
खूबसूरत मायना रखने वाला मेरा नाम उनके नाम
मेरी नजर मेरी उम्र मेरा नाम मेरा जिगर
मोहोब्बत की इब्तदा और अंजाम उनके नाम
ऐ जान ऐ जिगर मेरी हर खता हो माफ़
दुनिया से जाते जाते मेरा सलाम उनके नाम
मेरी इस बेमतलब ज़िन्दगी का जाम उनके नाम
उनके दीदार को तरसती हुई प्यासी ये निगाहें
दिल में दहकती आग का पैगाम उनके नाम
वोह ज़िन्दगी में आया था जब से छाई है बैचेनी
उससे पहले जो मयस्सर था वोह आराम उनके नाम
अन्ध्रेरों में भी साथ चलता था उसका साया
इस बार मेरी तन्हाई का कलाम उनके नाम
आया करता था उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में
खूबसूरत मायना रखने वाला मेरा नाम उनके नाम
मेरी नजर मेरी उम्र मेरा नाम मेरा जिगर
मोहोब्बत की इब्तदा और अंजाम उनके नाम
ऐ जान ऐ जिगर मेरी हर खता हो माफ़
दुनिया से जाते जाते मेरा सलाम उनके नाम
No comments:
Post a Comment