Thursday, September 27, 2012

Sirf Mohabbat Ki Hai

Maine Kab Dard Ke Zakhmo Se Shikayat Ki Hai,
Haan Mera Jurm Hai Ke Maine Mohabbat Ki Hai,

Chalti Phirti Laasho Ko Gila Hai Mujhse,
Shaher Me Rehkar Maine Jeene Ki Hasrat Ki Hai,

Aaj Pehchana Nahi Jaata Chehra Uska,
Ek Umar Mere Dilpe Jisne Hukumat Ki Hai,

Aaj Phir Dekha Hai Use Mehfil Me Patthar Banke,
Maine Aankhon Se Nahi Dilse Bagawat Ki Hai,

Usko Bhool Jaane Ki Galti Bhi Nahi Kar Sakta,
Toot Kar Ki Hai To Sirf Mohabbat Ki Hai..!!

Wednesday, September 26, 2012

ये दिल दीवाना हो जाए

गर मेरी ग़ज़ल तू बन जाए, ये दिल दीवाना हो जाए

अब तक न जो हो पाया, वो अफसाना हो जाए

आना जाना छोड़ दे या, मिलने का बहाना हो जाए

चलो वक़्त के साथ दोस्त, ना इश्क पुराना हो जाए

टूटे हुई वादों की कसम, कुछ वादा निभाना हो जाए

हमदर्द मिले तो ऐसा मिले, कि दर्द तराना हो जाए

ये जीवन गहरा सागर है, मौजों का ज़माना हो जाए

कुछ तुम रूठो कुछ मैं रूठूं, दोनों का मनाना हो जाए

आ जाओ  बाहों में, मौसम ये सुहाना हो जाए...!!

Tuesday, September 25, 2012

खट्टा मीठा अनजाना सा


खट्टा मीठा अनजाना सा, रूठा साजन बेगाना सा

शहर कि गलियाँ शोर बहुत पर, सभी कुछ लगता वीराना सा

दर्द हिज्र का मुझे दे गया, एक गज़ब का नजराना सा

साकी तुझ बिन ये मैखाना, और पैमाना बेमाना सा

शोख शमां कि लौ में जलनें, आया पतंगा परवाना सा

बालों में ज़र्दी है अब भी, “नील” है उसका दीवाना सा....

बेईमान हो जाऊं.

""अपनी खुशियाँ लुटा कर उसपे कुर्बान हो जाऊं,

काश कुछ दिन उस के शहर में मेहमान हो जाऊं,

वो अपना नायाब दिल मुझ को दे दे और फिर वापस मांगे,

मैं मुकर जाऊं और बेईमान हो जाऊं....""

Monday, September 24, 2012

Ek Bat Sochna

"Jab Furst Mile To Ek Bat Sochna

"Guzre Hain Jo Sang Wo Halat Sochna

Khusiyon Se Bhre Har Lamhat Sochna

Kahan Hui Thi Pehli Mulaqat Sochna

Me Acha Hn Ya Bura Hn Ye Bat Sochna

Kia Kbhi Chora Mene Tmhara Sath Sochna

Honge Boht Dost,

Boht Se Piyar Krne Wale

Kitni Munfrd Hy Sab Se Meri ZAAT Sochna..!!"

Friday, September 21, 2012

--------Batwara Maa-Baap Ka----------



Rishto Ko Yun Todte,Jaise Kaccha sut
... Batwara Maa-Baap Ka,Karne Lage Kapot

Kaise Beto Per Kare,Maat-Pita Abhimaan
Apne Ghar Me Hi Bane,Anchahe Mehmaan

Mata-Pita Me Bas Rahe,Sakshaat Bhagwaan
Mandir-Masjid Dhoondta,Manav Hai Naadan

Patthar Ko Poojte Aur Navaate Shish
Pani Mange Baap To,Nakhre Karte 20

Hin-Bhin Sapne Huye,Taar Taar Vishwas
Maat-Pita Ko De Diya,Beto Ne Vanvaas

Mandir Me Pooja Kare,Ghar Me Kare Kalesh
Bapu Tu Bojha Lage,Patthar Lage Ganesh

Prem Aastha Tayag Huye,Bite Yog Ki Baat
Bacche Hi Karne Lage,Maata-Pita Se Ghaat

Pani Aankho Me Meri,Meri Sharm-O-Laaj
Kahe Bahu Ab Saans Se,Ghar Mein Mera Raj

Nayi Sadi Se Mil Rahi,Dard Bhari Saugat
Beta Kehta Baap Se,Kya Teri Aaukat

Kama Akele Baap Ne,Bete Pale Chaar
Ek Akeli Jaan Ab,Chaaro Per Hai Bhaar

har shaam

hum bhi pee lete agar mil jaati har shaam
apni to ab issi sahare guzarti har shaam

zahid bhi tarasta hoga masjid me bait kar
dua karta hoga kaash mil jaati har shaam

sukun se pee nahi paaye ki kaafir aa gaye
maula kyon unhe maut nahi aati har shaam

tu meri hoor hoti mai bhi hota tera khuda
jo mera paimaana tu na toodti har shaam

mere haath dua ko uth bhi nahin paaye ki
khud haath mere bootal aa gayi har shaam

tere vaaste hum bhi tajmahal banwaa dete
gar mere mazaar pe aa gayi hoti har shaam

मोहब्बत फ़र्ज़ जैसी है

मोहब्बत फ़र्ज़ जैसी है, निभाना सीख जाओगे !
दिलो पे क़र्ज़ जैसी है, चुकाना सीख जाओगे !!

लबो पे फूल जैसी है, खिलाना सीख जाओगे !
नज़र में आग जैसी है, लगाना सीख जाओगे !!

तुम तक फासला जो है, मिटाना सीख जाओगे !
कभी जो दिल में आ बैठी, ज़माना भूल जाओगे !!

Thursday, September 20, 2012

शायद

ये धुआं कम हो, तो पहचान हो मुमकिन शायद,

यूँ तो वो जलता हुआ, अपना ही आशियाना लगता है...

Bhut Tujhe Chaha

Bhut Tujhe Chaha Aur

Bhulaya Bhi,

Tere Bin Ji Nahi Sakta Tujhe

Bataya Bhi..

Kon Si Cheez Thi Meri Jisko Tujhse Juda Samjha,

Tujhe Is Haseen Zindagi Ka Haqdaar Banaya Bhi..

Teri Chahat Ka Yeh Tareeqa

Samajh Nahi Aaya,

Kabhi Tu Lagta Apna Hai To

Kabhi Paraya Bhi..!!

अभी अभी

उफान समंदर में आया है अभी अभी !
रुख से पर्दा उसने हटाया है अभी अभी !!

ग़म हो भी तो क्या, मुझे किसी भी दर्द का !
अब-ऐ-हयात बन वो आया है अभी अभी !!

पिलाता ही रह, आज की रात तू साकी !
बाद मुद्दत मुझे होश आया है अभी अभी !!

नज़र न लगाओ, ओ नादाँ तारों !
सनम पे मेरे नूर आया है अभी अभी !!

ठहर कुछ पल, ऐ शब्-ऐ-शोख तू !
खुमार-ऐ-इश्क छाया है अभी अभी !!

सहला लेने दो इन हसीन ज़ख्मों को !
महबूब ने सितम ढाया है अभी अभी !!

Wednesday, September 19, 2012

Ajeeb C Khushi

Ab Usay Yaad Krta Hoon To Ajeeb C Khushi Hoti Hay
Lagta Hay Humein Uski Yaad Se Bhi Piyaar Ho Gya Hay..!!

मेरी दुआ

" जिस को मिटा चुका था मैं ख्वाहिश कि जंग में,

अरमान बन के रह गया मेरी दुआ में वो ......."

Tujh Ko

Kuch To Aye Ishq Meharbani Kar,

Tujh Ko Barsoon Se Paal Rakha Hai...!!

Tuesday, September 18, 2012

मोहोब्बत मोम का घर है

वो कहती है सुनो जाना मोहोब्बत मोम का घर है
तपिश ये बदगुमानी की कहीं पिघला न दे इसको

मैं कहता हूँ की जिस दिल में जरा भी बदगुमानी हो
वहां कुछ और हो तो हो मोहोब्बत हो नहीं सकती
...
वो कहती है सदा ऐसे ही क्या तुम मुझ को चाहोगे
की मैं इस में कमी बिलकुल गंवारा कर नहीं सकती

मैं कहता हूँ मोहोब्बत क्या है ये तुम सिखाया है
मुझे तुम से मोहोब्बत के सिवा कुछ भी नहीं आता

वो कहती है जुदाई से बहुत डरता है मेरा दिल
की खुद को तुम से हट के देखना मुमकिन नहीं है अब

मैं कहता हूँ यही खटके बहुत मुझको सताते है
मगर सच है मोहोब्बत में जुदाई साथ चलती है

वो कहती है बताओ क्या मेरे बिन जी सकोगे तुम
मेरी बातें, मेरी यादें, मेरी आँखें, भुला दोगे

मैं कहता हूँ कभी इस बात पर सोचा नहीं मैंने
अगर एक पल को भी सोचूं तो साँसें रुकने लगती है

वो कहती है तुम्हे मुझसे मोहोब्बत इस कदर क्यों है
की मैं एक आम सी लड़की तुम्हे क्यों ख़ास लगती हूँ

मैं कहता हूँ कभी खुद को मेरी आँखों से तुम देखो
मेरी दीवानगी क्यों है ये खुद ही जान जाओगी

वो कहती है मुझे वारफ्तगी से देखते हो क्यों
की मैं खुद को बहुत कीमती महसूस करती हूँ

मैं कहता हूँ मता-ऐ-जां बहुल अनमोल होती है
तुम्हे जब देखता हूँ जिंदगी महसूस करता हूँ

वो कहती है मुझे अल्फाज़ के जुगनू नहीं मिलते
तुम्हे बतला सकूँ दिल में मेरे कितनी मोहोब्बत है

मैं कहता हूँ मोहोब्बत तो निगाहों से छलकती है
तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे तुम्हारी बात करती है

वो कहती है बताओ न किसे खोने से डरते हो
बताओ कौन है वो जिसे ये मौसम बुलाते है

मैं कहता हूँ ये मेरी शायरी है आईना दिल का
बताओ क्या तुम्हे इस में नज़र आया

वो कहती है की सुनिए जी बहुत बातें बनाते हो
मगर सच है ये बातें बहुत शाद रखती हैं

मैं ये कहता हूँ ये सब बातें फ़साने ये सब एक बहाना है
की पल कुछ जिंदगानी के तुम्हारे साथ कट जायें

फिर उसके बाद ख़ामोशी का दिल रक्स होता है
निगाहें बोलती हैं और लब खामोश रहते हैं