Tuesday, May 15, 2012

कहा उस ने.....



''
कहा उसने भरोसा दिल पे इतना नहीं करते .
कहा मेंने मोहब्बत में कभी सोचा नहीं करते
''
कहा उसने खुश रंग दुनिया के नज़रे हैं.
कहा मैने जब तुम हो पास ,हम कुछ देखा नहीं करते
''
कहा उसने मैं तुम से दूर हूँ लेकिन तुम्हारे पास हूँ
कहा मैंने सपनो से दिल को बहलाया नहीं करते.
''
कहा उसने तुम्हारी चाहत तुम्हे रुसवा कर देगी.
कहा मैंने शोहरत से घबराया नहीं करते
''
कहा उसने समझ जाओ मेरी जान समझ जाओ.
कहा मैंने दीवानों को समझाया नहीं करते !!

No comments:

Post a Comment