Tuesday, April 14, 2015

मोहब्बत जिंदगानी है

रुस्वाइयां ही मिलती हैं मोहब्बत में दिले ए नादा
और हम समझते रहे की मोहब्बत जिंदगानी है ...
ऐसे हमदम इस ज़माने में नहीं मिला करते
दिल की बाज़ी लगाना तो आजकल नादानी है ....
जिसको दिल देके पशेमान रहे आजतक हरदम
उसने कहा मेरा प्यार उसपे मेरी मेहेरबानी है ....
पेशानी चूम के उसने मेरी एक दिन कहा
हर एक परेशानी मेरी आज से उसकी परेशानी है...
हैरान हूँ अबतक मैं अपनी किस्मत पे
कि मेरी ज़िन्दगी में भी बक्शी ख़ुदा ने एक कहानी है .....

No comments:

Post a Comment